महुआ (वैशाली) : महुआ के सिंघाड़ा स्थित एक निजी विद्यालय में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब स्कूल गार्ड की बंदूक से अचानक फायरिंग हुई और एक छात्र जख्मी हो गया. घायल छात्र मोहित कुमार सोनबरसा गांव निवासी ललित मिश्रा का पुत्र है. वह स्कूल में वर्ग आठवीं का छात्र है और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है.
स्कूल प्रबंधक ने घायल छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. स्कूल का गार्ड अपने कमरे में बंदूक रखकर शौच के लिये चला गया था. इसी दौरान हॉस्टल में रह रहे चार-पांच बच्चे गार्ड के कमरे में चले गये. कमरे में रखी बंदूक को हाथ में लेकर बच्चे देखने लगे. तभी अचानक फायरिंग हो गयी. गोली कोठरी की दीवार से टकराने के बाद मोहित को पीछे से कमर के नीचे जा लगी.