हाजीपुर में देर रात हादसा, दो की मौत
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर के पास मंगलवार की देर रात बालू लदे एक ट्रक ने एक बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसके बाद यह बोलेरो एक बाइक से टकरा गयी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर के पास मंगलवार की देर रात बालू लदे एक ट्रक ने एक बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसके बाद यह बोलेरो एक बाइक से टकरा गयी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत गयासुद्दीन वैशाली थाने के अहलादपुर का निवासी था. घायल मोहम्मद शदाब नगर थाने के बागमली मुहल्ला का रहनेवाला है. वहीं, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सदर थाने के इस्माइलपुर निवासी राकेश कुमार की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.