वैशाली : …जब पंचायत सचिव को पहनायी चप्पलों की माला
लालगंज (वैशाली) : सात निश्चय का काम कराये बिना लाखों रुपये की निकासी से आक्रोशित खरौना पंचायत के वार्ड दो के ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को बंधक बना लिया और जूते-चप्पल का माला पहना दी. प्रखंड क्षेत्र के खरौना पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान के वार्ड दो में […]
लालगंज (वैशाली) : सात निश्चय का काम कराये बिना लाखों रुपये की निकासी से आक्रोशित खरौना पंचायत के वार्ड दो के ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को बंधक बना लिया और जूते-चप्पल का माला पहना दी. प्रखंड क्षेत्र के खरौना पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान के वार्ड दो में होने की सूचना बीडीओ राधा रमन मुरारी को दी.
इस पर बीडीओ ने उसे रोक कर रखने को कहा.लोगों ने पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को खरौना पंचायत के वार्ड दो स्थित के ब्रह्म स्थान के पास बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को जूते-चप्पलों का माला पहना दी. इसके बाद बीडीओ राधा रमन मुरारी पहुंचे और पंचायत सचिव की जमकर क्लास लगायी.