हाजीपुर की एटीएम से 20 लाख की चोरी के मामले का खुलासा, पांच धराये, 11 लाख बरामद
हाजीपुर (वैशाली) : औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से बुधवार को 19 लाख 52 हजार की चोरी के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और 10 लाख 98 हजार रुपये व दो टीवी, दो लैपटॉप, एक बाइक और एक सोने की चेन बरामद की है. प्रभारी एसपी संजय […]
हाजीपुर (वैशाली) : औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से बुधवार को 19 लाख 52 हजार की चोरी के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और 10 लाख 98 हजार रुपये व दो टीवी, दो लैपटॉप, एक बाइक और एक सोने की चेन बरामद की है. प्रभारी एसपी संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सुर्कुरल वैलयू प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी नीरज कुमार ने औद्योगिक थाने में एक आवेदन दिया था की राजपूत नगर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में 19 लाख 52 हजार रुपये मैंने डाले थे, जिसकी चेारी हो गयी.
इसके बाद एएसपी महेंद्र कुमार बंसत्री के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की. इसमें एटीएम बिना तोड़े 19 लाख 52 हजार रुपये चोरी होने की बात सामने आयी. सर्कुरल वैल्यू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी नीरज कुमार और अभिषेक कुमार सिंह से पूछताछ की गयी तो मामले का खुलासा हुआ.
इसके बाद तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. गबन किये गये रुपयों में छह लाख पचास हजार रुपये शिवेंद्र कुमार के आईसीआईसी बैंक के खाते में जमा किये गये थे. पुलिस ने सारण जिले के नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, रूपेश कुमार व शिवेंदु कुमार तथा पटना के भूतनाथ रोड निवासी तन्मय सिन्हा को गिरफ्तार किया है.