हाजीपुर में फैक्टरी के गेट पर गुंजन खेमका को मारी गोली, पटना का था व्यवसायी
भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे गुंजन हाजीपुर : औद्योगिक थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को पटना के एक व्यवसायी गुंजन खेमका (38 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र थे. यह घटना तब हुई, जब वह पटना गांधी मैदान के […]
भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे गुंजन
हाजीपुर : औद्योगिक थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को पटना के एक व्यवसायी गुंजन खेमका (38 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र थे.
यह घटना तब हुई, जब वह पटना गांधी मैदान के पास स्थित अपने आवास से चालक मनोज रविदास के साथ हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेके इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कॉटन फैक्टरी पर पहुंचे थे. फैक्टरी के गेट पर पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार एक अपराधी ने खेमका की काले रंग की क्रेटा कार के पास पहुंचकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलायीं. गोली कार के शीशे को पार करते हुए खेमका को लगी और वह कार में ही ढेर हो गये.
एक गोली छिटक कर चालक की जांघ में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकला. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. चालक मनोज और फैक्टरी के ऑपरेटर प्रवीण कुमार भाजपा का झंडा लगी क्रेटा कार से खेमका को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एएसपी महेंद्र कुमार वसंत्री के नेतृत्व में औद्योगिक थानाध्यक्ष अभय कुमार, सदर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घटना के संबंध में खेमका के चालक से विस्तृत जानकारी ली.
खेमका की हत्या की जानकारी मिलते ही शहर के कई नामचीन व्यवसायी सदर अस्पताल में जुटने लगे. हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मृतक के पिता गोपाल खेमका अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एएसपी और कई थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जांच की. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से 9 एमएम के दो खोखे बरामद किये हैं. फैक्टरी के गेट पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेने का प्रयास कर रही है.
भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के प्रेसीडेंट भी हैं. उनका पुत्र गुंजन खेमका भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक थे. गुंजन खेमका की हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्टरियां हैं. एक फैक्टरी कॉटन की है, जबकि दूसरी फैक्टरी कूट की है. पीएमसीएच गेट के सामने औषधि निकेतन नामक दवा की दुकान भी है.
इन संगठनों के सदस्य भी थे
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सक्रिय सदस्य
न्यू पटना क्लब के सदस्य
बांकीपुर क्लब के सदस्य
खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. शहर को नाकेबंदी कर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. व्यवसायी ने रंगदारी मांगने अथवा अन्य किसी भी मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया था, जिससे घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो जायेगा.
—मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी, वैशाली