गुंजन खेमका हत्याकांड : चालक के हार्न बजाते ही अपराधी ने दिया घटना को अंजाम! …जानें क्यों?

पटना / वैशाली : पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका के 38 वर्षीय पुत्र गुंजन खेमका की गोली मार कर हत्या उससमय कर दी गयी, जब वह हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेके इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कॉटन फैक्टरी पर पहुंचे थे. हत्या को अंजाम देने से पहले अपराधी फैक्टरी के पहुंच कर घात लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 9:02 AM

पटना / वैशाली : पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका के 38 वर्षीय पुत्र गुंजन खेमका की गोली मार कर हत्या उससमय कर दी गयी, जब वह हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेके इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कॉटन फैक्टरी पर पहुंचे थे. हत्या को अंजाम देने से पहले अपराधी फैक्टरी के पहुंच कर घात लगा कर गुंजन खेमका का इंतजार कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि फैक्टरी के गार्ड ने अपराधियों को देखा था. वे गेट के आसपास ही टहल रहे थे. दो अपराधी गेट के बगल में ही रखे पत्थर पर बैठ कर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे. पुलिस को गार्ड और चालक मनोज रविदास ने उन अपराधियों के हुलिया की जानकारी दी है.

बताया जाता है कि गुंजन खेमका की काले रंग की क्रेटा कार जैसे ही फैक्टरी के पास लगी, बाइक सवार एक अपराधी कार के पास पहुंच गया. व्यवसायी गुंजन खेमका के चालक ने गार्ड को आने की सूचना देने और गेट खोलने के लिए जैसे ही हॉर्न को बजाया. वैसे ही कार के पास पहुंचे अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. कार के शीशे को पार करते हुए तीन गोली गुंजन खेमका को लगी और वह कार में ही ढेर हो गये. हॉर्न की आवाज में गोली की आवाज दब गयी. इसके कुछ देर बाद जब फैक्टरी के गार्ड ने गेट खोला, तो उसे जानकारी हुई कि गुंजन खेमका को गोली लगी हुई है. एक गोली छिटक कर चालक की जांघ में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एएसपी और कई थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से 9 एमएम के दो खोखे बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version