profilePicture

हाजीपुर रेल हादसे की जांच आज से

महनार (वैशाली) : सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार तड़के 3:52 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच मंगलवार से शुरू होगी. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी लतीफ खान मंगलवार को सहदेई आयेंगे और दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे. साथ ही छह और सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल में बैठक करेंगे. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:54 AM
महनार (वैशाली) : सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार तड़के 3:52 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच मंगलवार से शुरू होगी. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी लतीफ खान मंगलवार को सहदेई आयेंगे और दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे.
साथ ही छह और सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल में बैठक करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी ने मीडिया को दी. बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर इस हादसे के बाद दूसरे दिन भी परिचालन बाधित रहा. सोमवार को सुबह से देर शाम तक मेंटेनेंस कार्य चला, लेकिन काम पूरा नहीं होने से परिचालन बहाल नहीं हो सका. इससे सात पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version