profilePicture

डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल जारी, मरीज बेहाल

हाजीपुर : स्वास्थ्य महकमे में गत एक माह से हड़ताली सीजन चल रहा है. एक ओर जहां डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 27 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं 102 एंबुलेंस कर्मी भी गत पांच दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 6:07 AM

हाजीपुर : स्वास्थ्य महकमे में गत एक माह से हड़ताली सीजन चल रहा है. एक ओर जहां डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 27 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं. वहीं 102 एंबुलेंस कर्मी भी गत पांच दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं.

डाटा इंट्री ऑपरेटरों व एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पर पड़ रहा है. मरीज व उनके परिजन बेहाल नजर आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.

एंबुलेंस के लिए भी मरीज व उनके परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित आउटसोर्सिंग डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल मंगलवार को 27वें दिन भी जारी रही. डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने सदर अस्पताल कैंपस में धरना दिया तथा बुधवार को पटना में आहूत धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया.

धरना सभा को संबोधित करते हुए धीरज कुमार सिंह व जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक वे सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे. मौके पर विकास, संतोष, विनय, सुलेखा, प्रियंका, चांदनी, सुंदरजीत, सुमन सौरभ, सूरज, धीरज, डबलू, अशोक, पंकज, प्रियरंजन आदि मौजूद थे. मालूम हो कि हड़ताली डाटा इंट्री ऑपरेटर पूर्व से आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर को बिना किसी शर्त उनके अनुभव के आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति के समायोजित करने, 60 वर्ष तक सेवा बरकरार रखने, समान काम के बदले समान वेतनमान, डाटा इंट्री ऑपरेटर को सरकारी सेवक घोषित करने व बकाये वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की मांग कर रहे हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति का आज घेराव करेंगे एंबुलेंसकर्मी
बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक, पटना के आह्वान पर जिले में फिलहाल 49 एंबुलेंस के 210 चालक व टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं. हड़ताली कर्मियों ने मंगलवार को सदर अस्पताल में धरना दिया तथा आहूत राज्य स्वास्थ्य समिति के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
हड़ताली एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि अगर सरकार के स्तर पर सात दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन तक उनकी मांगों को लेकर अगर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version