मुथूट फाइनेंस कंपनी लूट कांड : 30 किलो सोना, 12 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते 6 फरवरी को मुथूट फाइनेंस कंपनी से पांच करोड़ रुपये के सोना लूटकांड में मुजफ्फरपुर एसआईटी ने महुआ से एक युवक को 30 किलो सोना व 12 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार की अहले सुबह पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस ने महुआ थाने के चक्काजीनिजाम गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 3:29 PM

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते 6 फरवरी को मुथूट फाइनेंस कंपनी से पांच करोड़ रुपये के सोना लूटकांड में मुजफ्फरपुर एसआईटी ने महुआ से एक युवक को 30 किलो सोना व 12 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार की अहले सुबह पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस ने महुआ थाने के चक्काजीनिजाम गांव निवासी प्रो नितेश कुमार के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

मिली जानकारी के अनुसार मुथूट फाइनेंस कंपनी से पांच करोड़ रुपये के सोना लूटकांड में मुजफ्फरपुर एसआईटी ने बीते शनिवार को महनार से बड़े स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को उठाया था. जांच के दौरान लूटकांड के महुआ कनेक्शन का पता पुलिस को चला. रविवार की सुबह लूटकांड में शामिल महुआ के दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस यहां पहुंची.

पुलिस सबसे पहले चकदादन गांव पहुंची जहां एक युवक को हिरासत में लिया गया, लेकिन मोबाइल में फोटो की पहचान नहीं होने के बाद पुलिस फुलवरिया पंचायत की चक्काजीनिजाम गांव पहुंची. यहां पुलिस टीम ने प्रो नीतेश कुमार के घर को घेर लिया और उसके 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार को अपने कब्जे में लिया. पुलिस युवक से पूछताछ के साथ-साथ घर की तलाशी लेने लगी. तलाशी के दौरान पुलिस ने30 किलो सोना और 12 लाख रुपये नकद बरामद किया. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी.

क्या कहते है पदाधिकारी
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं है. (मुंद्रिका प्रसाद, एसडीपीओ महुआ)

Next Article

Exit mobile version