हाजीपुर : एलआइसी की शाखा से “10 लाख की लूट
हाजीपुर : गोरौल बाजार स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा से दस लाख रुपये लूट कर भाग निकले. अपराधियों ने एक एजेंट व कर्मी से भी रुपये की लूटपाट की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. गुरुवार की सुबह एलआइसी कार्यालय खुलते ही आधा दर्जन बाइक सवार पहुंचे. दो ने ड्यूटी पर […]
हाजीपुर : गोरौल बाजार स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा से दस लाख रुपये लूट कर भाग निकले. अपराधियों ने एक एजेंट व कर्मी से भी रुपये की लूटपाट की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
गुरुवार की सुबह एलआइसी कार्यालय खुलते ही आधा दर्जन बाइक सवार पहुंचे. दो ने ड्यूटी पर पहुंचे गार्ड को सबसे पहले कब्जे में लिया. चार अपराधियों ने मौजूद कर्मियों व एजेंट को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया व उनसे लॉकर की चाबी ले ली. अपराधियों ने लॉकर से 8 लाख 16 हजार 242 रुपया, एक एजेंट से 1.40 लाख रुपये नकद व मोबाइल लूटकर भाग निकले.