जनता करेगी मजबूत या मजबूर सरकार का फैसला: पासवान
4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होगी बाबा साहेब की प्रतिमा हाजीपुर : देश को एक बार फिर से मजबूत और सशक्त सरकार चाहिए या फिर मजबूर सरकार इसका फैसला जनता तय करेगी. देश में अभी सिर्फ दो ही धारा है एनडीए और विपक्ष. विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है. विपक्ष एक मजबूर […]
4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होगी बाबा साहेब की प्रतिमा
हाजीपुर : देश को एक बार फिर से मजबूत और सशक्त सरकार चाहिए या फिर मजबूर सरकार इसका फैसला जनता तय करेगी. देश में अभी सिर्फ दो ही धारा है एनडीए और विपक्ष. विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है.
विपक्ष एक मजबूर सरकार के गठन के लिए संघर्ष कर रही है. ये बातें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को हाजीपुर में मीडिया से कहा. वे यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत व कड़े निर्णय वाली सरकार काम कर रही है. देश का चौमुखी विकास हो रहा है. पटना में 3 मार्च को आयोजित एनडीए की संकल्प रैली पर चर्चा करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. कुंभ में पीएम मोदी द्वारा सफाईकर्मियों के पैर धोने पर विपक्ष के तंज पर केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि इसके माध्यम से पीएम ने सदियों से समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात किया है. इससे एक सकारात्मक संदेश पूरे देश में गया है.
उन्होंने संकल्प रैली से पूर्व सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा कि लोजपा की तरफ कोई किंतु-परंतु नहीं है. सीटों के फैसले के लिए सांसद चिराग पासवान अधिकृत हैं. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कैंपस में बाबा साहेब डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.
जवानों के एक-एक बूंद का लिया जायेगा हिसाब
पुलवामा में जवानों की शहादत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता सरकार पर पूरा विश्वास रखे. जवानों के एक-एक बूंद खून का हिसाब लिया जायेगा. जो भी फैसला लिया जायेगा वह देशहित में होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक हर बार सबूत की मांग करता है. उसे और कितना सबूत दिया जाये. भारत के सामने उसकी औकात उस पेड़ की तरह है जिसे अगर जोर से हिला दिया जाये तो वह धड़ाम हो जाता है.