देश एकजुट, एयर स्ट्राइक पर न हो राजनीति : शरद
हाजीपुर : लोकतांत्रिक जनता दल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गम और गुस्से में था. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की है, उसे पूरे देश में खुशी का माहौल है. […]
हाजीपुर : लोकतांत्रिक जनता दल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरा देश गम और गुस्से में था.
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की है, उसे पूरे देश में खुशी का माहौल है. पूरा देश आज एकजुट है. विपक्ष भी देशहित में सरकार के साथ खड़ी है. देशहित से जुड़े मुद्दों पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
वे हाजीपुर सर्किट हाउस में गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हैं. भारत की लड़ाई पाकिस्तान से नहीं बल्कि आतंकवाद से है. आज इस समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है. एनडीए की होने वाली संकल्प रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू ने जनता के विश्वास को तोड़ा है. जनता ने जिन्हें विपक्ष में बैठने के लिए वोट दिया था आज वे सत्तापक्ष में बैठे हुए हैं.
जनता इसका फैसला खुद लेगी. उनके साथ मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने पाक सीमा में घुसकर की गयी कार्रवाई के लिए वायु सेना को बधाई दी. साथ ही, पाकिस्तान के कब्जे से वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सकुशल वापस भारत लाने की मांग भी की. कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
संकल्प रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, आतंक से लोहा ले रहे हैं. वैसे माहौल में संकल्प रैली करना शोभा नहीं देता. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमई राम, केदार प्रसाद यादव, मंजू सिंह, अनुप गुप्ता, अंकित पासवान, सुरेन कुमार राय आदि मौजूद थे.