हाजीपुर : सोमवार को बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकली नगर महादेव की भव्य बरात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार बाबा के गाड़ीवान बनें. मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाबा की भव्य बारात निकाली गयी. प्रदेश अध्यक्ष स्वयं बाबा के रथ में लगे बसहा बैल को हांक रहे थे.
मालूम हो कि लगभग ढाई दशक से नित्यानंद राय इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. विधायक बनने से पहले, फिर विधायक-सांसद बनने के बाद भी वे हर वर्ष बाबा के गाड़ीवान की भूमिका में नजर आये. पिछले दो वर्षों से वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शिव बरात में बाबा के गाड़ीवान की भूमिका का बखूबी निर्वहण कर रहे हैं.