Advertisement
डॉक्टर दंपती को बंधक बना लूट मामले में दो गिरफ्तार
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर बीस लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार महुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो […]
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर बीस लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार महुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी हकीमपुर चौक के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं.
इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद की है.
पकड़े गये बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी निवासी असर्फी साह के पुत्र मोती कुमार और कटहरा सहायक थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरी निवासी राजेश्वर राय के पुत्र मुकुल कुमार के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने डॉक्टर दंपती के घर हुई लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
बीस लाख नकद और जेवरात लूटे थे
20 फरवरी की देर शाम आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश सिंह और उनकी पत्नी को मुकुंदपुर स्थित उनके घर में बंधक बनाकर नकद समेत लगभग बीस लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान लूटकर भाग निकले थे. भले ही पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया है, लेकिन वारदात वाले दिन से ही डॉक्टर दंपती काफी भयभीत है.
जेल भेजे गये अपराधी
दोनों बदमाशों ने डॉक्टर के यहां हुई लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके आपराधिक रिकाॅर्ड को भी खंगाला जा रहा है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
मुंद्रिका प्रसाद, एसडीपीओ महुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement