हाजीपुर : वैशाली जिले से बड़ी खबर है. एक बार फिर यहां से AK-56 एसॉल्ट राइफल की बरामदगी की गयी है. वहीं, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस जांच में जुटी है कि बरामद AK-56 किस ग्रुप या संगठन से जुड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के राघोपुर के रुस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव से पुलिस ने AK-56 एसॉल्ट राइफल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने गोली भी बरामद की है. हालांकि, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. AK-56 की बरामदगी के संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जफराबाद में कुख्यात शंकर राय के यहां AK-56 एसॉल्ट राइफल छिपा कर रखी गयी है. पुलिस टीम ने उसके बथान से AK-56 को बरामद कर लिया है. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि किस ग्रुप या संगठन से वह जुड़ा है.
वैशाली में पहले भी बरामद की गयी थी AK-56 एसॉल्ट राइफल
वैशाली में इसके पूर्व भी पुलिस ने वर्ष 2012 में सहदेई बुजुर्ग ओपी के रामपुर खैरी गांव से कुख्यात संजय राय के घर से एके 56 को बरामद किया था. पुलिस ने उस वक्त संजय राय के भतीजे प्रमोद राय को गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि कुख्यात संजय राय 20 जुलाई, 2011 को महाराजगंज के तत्कालीन सांसद उमाशंकर सिंह के आवास पर हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपित था. उसका भतीजा प्रमोद राय भी इस कांड में वांछित था. वर्ष 2012 में होली के समय हाजीपुर-जंदाहा एनएच के कुवारी चौक के समीप गैंगवार में संजय राय मारा गया था. उसकी हत्या के बाद 17 अक्टूबर, 2012 एसटीएफ ने रामपुर खैरी गांव से प्रमोद राय को एके 56 के साथ गिरफ्तार किया था.