हाजीपुर : बुधवार की अहले सुबह हाजीपुर शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. नगर थाने के कौनहारा घाट नेपाली छावनी के समीप एक युवक ऑनर किलिंग का शिकार बन गया. युवक की हत्या के चंद घंटे बाद ही उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक मूल रूप से लालगंज का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट नेपाली छावनी के समीप किराये के मकान में रहने वाले रूपेश कुमार तिवारी की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी. हत्या का कारण प्रेम विवाह बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार रूपेश ने बीते 18 फरवरी को दानापुर की रहने वाली तारा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. इस रिश्ते से लड़की के परिजन काफी आक्रोशित थे और बराबर रूपेश को धमकी भी दे रहे थे.
हत्या का आरोप तारा के सौतेले पिता मुक्कु बाबा व जीतू नामक एक युवक लगाया गया है. मृतक की पत्नी भी गोली मारने का आरोप अपने पिता और उसके साथी पर लगा रही थी. घटना की सूचना पर एएसपी नगर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
परिजन इस घटना के गम से उबड़े भी नहीं थे कि पति की हत्या से टूट चुकी तारा ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.