हाजीपुर : ससुराल वालों ने दामाद की करायी हत्या, सदमे में पत्नी ने की खुदकुशी
आॅनर किलिंग. प्रेम विवाह से खफा थे लड़की के घरवाले दानापुर की तारा से रूपेश ने किया था प्रेम विवाह हाजीपुर/दानापुर : हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट नेपाली छावनी के पास किराये के मकान में रहनेवाले रूपेश कुमार तिवारी की दो बदमाशों ने बुधवर की अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर […]
आॅनर किलिंग. प्रेम विवाह से खफा थे लड़की के घरवाले
दानापुर की तारा से रूपेश ने किया था प्रेम विवाह
हाजीपुर/दानापुर : हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट नेपाली छावनी के पास किराये के मकान में रहनेवाले रूपेश कुमार तिवारी की दो बदमाशों ने बुधवर की अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारीं. हत्या का कारण प्रेम विवाह बताया जा रहा है.
पति की हत्या के बाद पत्नी ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.परिजनों ने बताया कि रूपेश ने 18 फरवरी को दानापुर की रहनेवाली तारा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. इस रिश्ते से लड़की के परिजन काफी आक्रोशित थे और बराबर रूपेश को धमकी भी दे रहे थे. हत्या का आरोप तारा के सौतेले पिता मुक्कु बाबा व जीतू नामक युवक पर लगाया गया है. घटना की सूचना पर एएसपी नगर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इधर, पति की हत्या से तारा अंदर से टूट चुकी थी. उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसके सौतेले पिता ने बुधवार की सुबह उसकी दुनिया उजाड़ दी. परिजन रूपेश के दाह-संस्कार में जुटे थे. इसी बीच तारा ने भी घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिम बेचने के दौरान दोनों में हुई थी पहचान
मूल रूप से लालगंज का रहने वाला रूपेश तिवारी यहां अपने परिजनों के साथ किराये के मकान में रहता था. एक पखवारा पूर्व यानी 18 फरवरी को उसने दानापुर की तारा कुमारी के साथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था.
रूपेश की भाभी बेबी देवी ने बताया कि वह पहले पटना में रहकर सिम कार्ड बेचा करता था. सिम बेचने के दौरान ही उसकी पहचान दानापुर के तकियापर रहनेवाली तारा कुमारी से हुई थी. एक-दूसरे से बात करते-करते दोनों प्रेम करने लगे. इसके बाद 18 फरवरी को रूपेश ने तारा के साथ मंदिर में शादी कर ली थी. इस रिश्ते से तारा के पिता काफी नाराज थे.