पर्व में करें होली स्पेशल ट्रेन से सफर
हाजीपुर : होली के त्योहार को लेकर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार से पटना एवं कामाख्या के लिए, नई दिल्ली से बरौनी के लिए, लखनऊ से कोलकाता के लिए एवं फिरोजपुर […]
हाजीपुर : होली के त्योहार को लेकर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार से पटना एवं कामाख्या के लिए, नई दिल्ली से बरौनी के लिए, लखनऊ से कोलकाता के लिए एवं फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है ताकि दूसरे प्रदेशों से होली के अवसर पर घर आने और जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें.
गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंदविहार-पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन वाया कानपुर-इलाहाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार-पटना एसी एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च एवं 23 मार्च को आनंद विहार से मध्य रात्रि के बाद 12.10 बजे खुलकर उसी दिन शाम 6 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04021 पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 16 मार्च एवं 23 को पटना जंकशन से शाम 7.35 बजे खुलकर अगले दिन 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस एसी स्पेशल ट्रेªन में 3एसी के 16 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
इसी तरह गाड़ी संख्या 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर किया जायेगा. नई दिल्ली-बरौनी एसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मार्च से 22 मार्च तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 13 मार्च से 23 मार्च तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से रात्रि 9.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस एसी स्पेशल ट्रेªन में 2एसी के 3 कोच, 3 एसी के 13 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
वहीं गाड़ी संख्या 04206/04205 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन-पटना-झाझा चलेगी. लखनऊ-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेªन 11 मार्च से 25 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को लखनऊ से रात्रि 11.45 बजे खुलकर 6.58 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन एवं 10.10 बजे पटना स्टेशन पर रुते हुए कोलकाता पहुंचगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04205 कोलकाता-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेषल टेªन दिनांक 12.03.2019 से 26.03.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से रात्रि 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.40 बजे पटना रुकते हुए रात्रि 10.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस स्पेशल टेªन में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के 1, स्लीपर क्लास के 8, साधारण श्रेणी के 8 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 19 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 04052/04051 आनंदविहार-कामाख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी होकर चलेगी. 13 एवं 20 मार्च को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 14.35 बजे गोरखुपर एवं 20.00 बजे हाजीपुर रुकते हुए शुक्रवार को 14.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04051 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल 16 एवं 23 मार्च को कामाख्या जंकशन से 05.35 बजे खुलकर 22.25 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04918/04917 फिरोजपुर-कटिहार-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन वाया जगाधरी (दिल्ली)-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 04918 फिरोजपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 मार्च को फिरोजपुर से 10.40 बजे चलकर अगले दिन 11.30 बजे हाजीपुर रुकते हुए शाम 7.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04917 कटिहार-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 मार्च को कटिहार से रात्रि 11 बजे चलकर अगले दिन 4.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 8.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेªन में 3एची के 1 कोच, स्लीपर क्लास के 6 कोच, साधारण श्रेणी के 10 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 19 कोच होंगे.