Advertisement
शहर में रात भर चला पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटाने का काम, जेसीबी, ट्रैक्टर व कर्मी के साथ रात भर घूमते रहे पदाधिकारी
हाजीपुर : रविवार की शाम निर्वाचन आयोग ने जैसे ही लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से एक्शन में आ गया. अधिसूचना जारी होते ही देर शाम सबसे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन और एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक […]
हाजीपुर : रविवार की शाम निर्वाचन आयोग ने जैसे ही लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से एक्शन में आ गया. अधिसूचना जारी होते ही देर शाम सबसे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन और एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक की.
बैठक के बाद दोनों ने मीडिया को ब्रीफ किया और फिर देर रात तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी.
बैठक का दौर समाप्त होने के बाद शुरू हुआ बैनर-पोस्टर व होर्डिंग हटाने का कार्य. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एसपी, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन, नगर परिषद के कर्मी और पुलिस जवानों की मौजूदगी में सबसे पहले कलेक्ट्रेट कैंपस में लगे प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर-बैनर व होर्डिंग हटाये गये.
कलेक्ट्रेट कैंपस के बाद देर रात तक ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से पदाधिकारी व कर्मी शहर के विभिन्न चौक-चौराहे व सड़क मार्गों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सामग्रियों को हटाने में जुटे रहे. सोमवार को भी शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों व सड़क मार्ग से पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटाये गये. प्रखंडों में भी यह काम तेजी से चल रहा है.
धारा 370 के खिलाफ सभा
हाजीपुर : भारतीय जन परिषद, वैशाली के तत्वावधान में नगर के रामबालक चौक स्थित सामुदायिक भवन में जन संघर्ष सभा का आयोजन हुआ. आतंकवाद, धारा 370, अनुच्छेद 35 ए के खिलाफ अभियान के तीसरे चरण में सोमवार को सभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने की.
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद ने धारा 370 के ऐतिहासिक संदर्भों की चर्चा करते हुए इसे राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिये खतरा बताया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनींद्र नाथ सिंह, संजय कुमार, शत्रुध्न दास, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश संयोजक रूपक कुमार सिंह आदि ने विचार प्रकट किये.
वक्ताओं ने कहा कि अलगाव बढ़ाने वाली इस धारा और अनुच्छेद को शीघ्र नहीं हटाया गया, तो देश को एक और बंटवारे का दंश झेलना पड़ सकता है. डा दामोदर प्रसाद सिंह ने कानूनी विसंगति पर चर्चा की. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक रामनरेश सिंह, कैप्टन अरविंद सिंह, सूबेदार रामदयाल सिंह, नांटू पांडेय, पारस सिंह, अनिल कुमार, मनोज सिंह, रविंद्र सिंह एवं अमित रंजन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement