सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की करतूत

महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ताजपुर रोड शाखा के समीप अपराधियों ने गुरुवार की शाम तीन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दो होमगार्ड जवानों को गोली मार दी. गोली से जख्मी एक जवान की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 6:56 AM

महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ताजपुर रोड शाखा के समीप अपराधियों ने गुरुवार की शाम तीन अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दो होमगार्ड जवानों को गोली मार दी.

गोली से जख्मी एक जवान की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अपराधियों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार महुआ बिजली विभाग का कर्मी गुरुवार को होमगार्ड के दो जवानों के साथ 534640 रुपये जमा कराने बोलेरो से सेंट्रल बैंक पहुंचे थे. बैंक के रुपये जमा कर जब सभी बाहर निकले तो होमगार्ड जवान के हाथ में एक काले रंग की बैग थी. जैसे ही सभी बोलेरो के समीप पहुंचे कि पीछे से पहुंचे तीन बदमाशों ने पिस्टल से होमगार्ड जवान पर फायर कर दिया.
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: अपराधियों को ऐसा लगा होगा कि बैग में रुपये है. गोली मारने के बाद अपराधी उस बैग को लेकर भाग निकले. इस घटना के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गयी, इसी दौरान घटनास्थल पर होमगार्ड का राइफल नहीं मिलने से पुलिस पदाधिकारी सकते में आ गये. राइफल की खोजबीन होने लगी. बाद में राइफल बोलेरो में रखी हुई मिली. फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version