रिटायर फौजी के घर शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला कुशवाहा कॉलोनी में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक घर में आग की भयानक लपट उठने लगी. घर से आग की लपट उठते देख आसपास के लोग जुट गये. आग की भयानक लपटे उठते देख लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 6:57 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला कुशवाहा कॉलोनी में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक घर में आग की भयानक लपट उठने लगी. घर से आग की लपट उठते देख आसपास के लोग जुट गये. आग की भयानक लपटे उठते देख लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये और घर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.

सूचना के लगभग एक घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. हालांकि लोगों की मदद से आग काफी हद तक काबू पा लिया गया था. लगभग एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर घर फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर पर पूरी तरह काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान घर में रखे लाखों का सामान जल कर राख हो गया.
घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला स्थित कुशवाहा कॉलोनी स्थित उमेश कुमार जो की रिटायर फौजी भी है. घर पर उनके अलावा उनका पुत्र श्रवण कुमार उनकी पत्नी और उनका सात साल का पुत्र रहते है. गुरूवार की शाम घर के सभी सदस्या बाहर गये हुए थे.
घर पर श्रवण की पत्नी और उनका पुत्र था. लोगों ने बताया कि श्रवण कुमार फल का कारोबार करते है. घर पर काफी मात्रा में फल रखने वाला ट्रेरे रखा हुआ था. अचानक शार्ट सर्किट से आग प्लास्टिक के ट्रेरे में लग गयी. जिसके कारण आग घर के चारों तरह फैल गया.
लोगों ने आस से पानी लाकर आग पर काबू पाया. इधर सूचना मिलने के लगभग एक घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों का कहना था आस-पास कई घर है. अगर लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई घर आग के चपेट में आ जाते.

Next Article

Exit mobile version