Advertisement
वैशाली : सोना लूटने के बाद हवाई जहाज से हो जाते थे फरार
हाजीपुर/महनार (वैशाली) : महनार थाना क्षेत्र की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारे में पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया मनीष सिंह व उसके गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न शहरों में सोना लूटते थे और पुलिस से बचने के लिए हवाई जहाज से फरार हो जाते थे. मनीष के […]
हाजीपुर/महनार (वैशाली) : महनार थाना क्षेत्र की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारे में पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया मनीष सिंह व उसके गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न शहरों में सोना लूटते थे और पुलिस से बचने के लिए हवाई जहाज से फरार हो जाते थे. मनीष के गिरोह ने राजस्थान, बंगाल और महाराष्ट्र में सोना लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं, जिस शहर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी पहुंचते वहां हथियार के बल पर लग्जरी वाहन लूटते थे. इसके बाद इसी वाहन का इस्तेमाल सोना लूट में करते. इसके बाद लूटे गये वाहन को उसी शहर में छोड़ कर हवाई अड्डा पहुंच जाते.
बृजनाथी हत्याकांड में एके-47 का हुआ था इस्तेमाल : तीन साल पहले पांच फरवरी को राघोपुर के लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या एके-47 से की गयी थी. इसके बाद पटना से लेकर राघोपुर तक राजनीतिक गलियारे और पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी. हत्या के बाद एक बार फिर से गैंगवार की आशंका से पटना और वैशाली पुलिस अलर्ट हो गयी थी.
फ्लैश बैक :
पटना : छह मार्च, 2019 को राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद गांव से बरामद हुआ था एके- 56
17 अक्तूबर, 2012 को सहदेई बुजुर्ग ओपी के रामपुर खैरी गांव से बरामद हुआ था एके -56
एडीजी की निगरानी में एसटीएफ कर रहा था मनीष का पीछा
पटना : मुठभेड़ में मारा गया मनीष कुछ साल पहले तक सोना लुटेरा सुबोध सिंह के गैंग में काम करता था. कुछ दिन पहले 10 करोड़ सोना लूटकांड की छानबीन के दौरान पुलिस ने जेल में बंद सुबोध से पूछताछ की थी. इसमें मनीष के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थीं. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन की निगरानी में एसटीएफ मनीष को टारगेट पर लिये हुए थी. शनिवार तड़के एडीजी को जानकारी मिली कि मनीष वैशाली के दियारा में लूट के सोने को खपाने के लिये छिपा हुआ है.
बंगाल, महाराष्ट्र व राजस्थान में दर्ज हैं सोना लूट के मामले
मनीष के खिलाफ आठ बड़े मामले दर्ज हैं. इनमें कई राज्यों की पुलिस काे उसकी तलाश थी. पश्चिम बंगाल के बैरेकपुर बउ़ानगर थाना में 21 जुलाई, 2017 को 22 किलो सोना लूटकांड, कोकोबेन थाना और जयपुर के मानसरोवर थाने में भी संगीन वारदात के मामले दर्ज हैं.
वैशाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह के हत्याकांड में भी मनीष सिंह की संलिप्तता थी. कोटा के नयापुरा थाने में 11 जनवरी, 18 को डकैती में मनीष के साथ अब्दुल इमाम उर्फ राजकुमार भी शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement