स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने के मामले में चार धराये

हाजीपुर : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात जढुआ के समीप से चार संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये बदमाशों को लिंक बीते रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप पटना के एक स्वर्ण व्यवसायी अशोक वर्मा को गोली मारने की घटना से भी जुड़ा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 6:56 AM

हाजीपुर : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात जढुआ के समीप से चार संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये बदमाशों को लिंक बीते रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप पटना के एक स्वर्ण व्यवसायी अशोक वर्मा को गोली मारने की घटना से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

हालांकि पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देकर अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये संदिग्ध बदमाशों के पास से एक बाइक व कट्टा भी बरामद किया गया है.
मालूम हो कि रविवार की रात जढुआ चेकपोस्ट के समीप आमी से पटना अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी अशोक वर्मा को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी. पुलिस इस मामले में अपराधियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुयी है. सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने जढुआ के समीप से चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा है. उनसे टीम में शामिल पुलिस पूछताछ कर रही है.
डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी