प्रधानाध्यापक ने की छात्रों की पिटाई, थाने में शिकायत
विजयीपुर : विजयीपुर प्रखंड के नवकाटोला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्रों ने पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. नाराज छात्रों ने थाने पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की. पिटाई से घायल छात्र विशाल कुशवाहा, रंजन गोंड, अनिल गोंड ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि बीते मंगलवार को विद्यालय […]
विजयीपुर : विजयीपुर प्रखंड के नवकाटोला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्रों ने पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. नाराज छात्रों ने थाने पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की.
पिटाई से घायल छात्र विशाल कुशवाहा, रंजन गोंड, अनिल गोंड ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि बीते मंगलवार को विद्यालय के दो अलग-अलग गांव के बच्चे किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये. इस बात को लेकर दोनों गांवों के छात्र बुधवार को विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे.
बाद में शिक्षकों व गांव के कुछ लोगों के द्वारा समझाकर शांत कराया गया. लेकिन मध्याह्न के समय प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचते ही छात्रों की पिटाई करने लगे. वहीं विद्यालय से खुटहां गांव के बच्चों का नाम काट कर बाहर निकालने की भी धमकी दी गयी.
खुटहा गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चों ने थाना पहुंच पिटाई करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. वहीं इस प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने किसी भी बच्चा के साथ मारपीट नहीं की है. कुछ लोगों के उकसाने पर बच्चे थाना पहुंच कर उनके खिलाफ गलत आवेदन दिये हैं.