अगलगी में नकद समेत लाखों रुपये के सामान हुए नष्ट
लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी गांव में रविवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन महादलित परिवार के लोगों के घर जल गये. अगलगी की स घटना में लाखों रुपये के सामान जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी घर से कोई भी सामान […]
लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी गांव में रविवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन महादलित परिवार के लोगों के घर जल गये. अगलगी की स घटना में लाखों रुपये के सामान जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी घर से कोई भी सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला. आग की लपटे देख वहां जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी अनुसार रविवार की देर रात मधुसूदन पकड़ी गांव में राजनाथ राम के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के महेंद्र राम, गोलू राम, अनिता देवी, महिपति देवी समेत आधा दर्जन लोगों के घर धू-धू कर जलने लगे.
परिजनों के शोर मचाने व आग की तेज लपटे देख वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. सभी पंपसेट, बालू व चापाकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग को बेकाबू होते देख इसकी सूचना लालगंज थाने की दी.
यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने पर इसकी सूचना वैशाली और भगवानपुर थाना को दी गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक तक वहां पहुंची और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तबतक साठ हजार रुपये नकद, अनाज, साइकिल, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर समेत लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये.
अगलगी की सूचना पर भीम आर्मी के जिला संरक्षक राकेश पासवान व संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को ढांढस बंधाया. साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष माधव सिंह, पंचायत समिति सदस्य रणवीर सिंह, पूर्व उप प्रमुख विनय कुमार राय आदि ने भी पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
बांसवाड़ी में लगी आग से हजारों रुपये की क्षति
लालगंज. लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग से सटे पोझियां गांव में रविवार की रात बांसवाड़ी में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये के बांस जल गये. आग की लपटे देख वहां जुटे लोगों ने पंपसेट व चापाकल की मदद से आग पर काबू पाया.