बेलगाम हाइवा दुर्घटना का हुआ शिकार

बिदुपुर/राजापाकर : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग में चकसिकंदर बाजार के समीप रविवार की रात एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में स्थित दुकान में घुस गयी. इस घटना में चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दुकान के अंदर सो रहा एक दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दुकानदार पारस पासवान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 7:47 AM

बिदुपुर/राजापाकर : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग में चकसिकंदर बाजार के समीप रविवार की रात एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में स्थित दुकान में घुस गयी.

इस घटना में चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दुकान के अंदर सो रहा एक दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दुकानदार पारस पासवान को इलाज के लिए हाजीपुर में भर्ती कराया गया. घटना के बाद हाइवा का चालक मौके से भाग निकला.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही बरांटी ओपी की पुलिस के अलावा बिदुपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक जय कुमार सिंह एवं राम प्रवेश कुंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया व दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version