लूट का विरोध करने पर मारपीट कर किया जख्मी

महनार : महनार थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. खास बात यह की सफेद रंग की बाइक से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ही जगह पर बार-बार घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की रात भी बाइक सवार अपराधियों ने महनार के नव निर्मित संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 7:54 AM

महनार : महनार थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. खास बात यह की सफेद रंग की बाइक से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ही जगह पर बार-बार घटना को अंजाम दे रहे हैं.

सोमवार की रात भी बाइक सवार अपराधियों ने महनार के नव निर्मित संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के समीप लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक रिटायर्ड रेल सुरक्षाकर्मी समेत दो को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
दोनों को जख्मी करने के बाद अपराधी बाइक व नकद रुपये छीनकर भाग निकले. जख्मी रिटायर्ड रेलवे सुरक्षाकर्मी रामनरेश सिंह व उनके साथ रहे एक युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में पीड़ित रामनरेश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात वे आजमपुर एक रिश्तेदार के यहां से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गये थे. वहां से वे एक व्यक्ति के साथ बाइक से घर लौट रहे थे.
रात्रि लगभग ग्यारह बजे जैसे ही नये अनुमंडल भवन के समीप पहुंचे कि सफेद रंग की दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा शुरू कर दिया. अपराधियों ने पचपुलवा के पास बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बाइक रुकते ही अपराधियों ने बाइक की चाबी छीन ली.
इसके मोबाइल व नकद रुपये लूटने लगे, रामनरेश सिंह ने अपराधियों का विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने दोनों को हेलमेट से मारकर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान स्टेशन की ओर से आ रही गाड़ियों की लाइट देखकर सभी अपराधी मोबाइल और नकद रुपये छीन कर मौके से भाग निकले.
मालूम हो कि हाल के दिनों में इस इलाके में सफेद रंग की बाइक पर सवार अपराधी लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से पुलिस की चौकसी पर भी प्रश्न उठने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version