पांचवें दिन स्कंदमाता का भक्तों ने किया ध्यान

छपरा : जिले में चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में बढ़ती जा रही है. बुधवार को भक्तों ने मां दुर्गा के स्कंदमाता रूप की आराधना कर सुख व समृद्धि की कामना की. वहीं बाजारों में पूजन सामग्रियों की खूब खरीदारी होती रही. शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का हुजूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 12:21 AM

छपरा : जिले में चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में बढ़ती जा रही है. बुधवार को भक्तों ने मां दुर्गा के स्कंदमाता रूप की आराधना कर सुख व समृद्धि की कामना की. वहीं बाजारों में पूजन सामग्रियों की खूब खरीदारी होती रही. शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा.

मंदिर में जिसे जहां जगह मिला, वहीं बैठकर मां का ध्यान कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. दिघवारा से संवाददाता के अनुसार, जैसे-जैसे नवरात्र की तिथि आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होते जा रहा है. मां के दरबार में आस्थावान भक्तों की भीड़ मनोरम छटा पेश करने लगी है और भक्त मां की भक्ति में सराबोर होने लगे हैं.
ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बन रही है. नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को भी प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में भक्तों का जमावड़ा लगा और मां अंबिका के जयकारे से मंदिर के आसपास का परिसर गुंजायमान होता दिखा. मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना करने के लिए आने का सिलसिला जारी रहा. दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने मां के दर्शन कर मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की.
दिन भर मां का यह दरबार भक्तों की भीड़ से गुलजार नजर आया. कई श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतों के पूर्ण होने पर मां के पिंडी पर चुनरी चढ़ायी. पाठ करने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर अहले सुबह से भरने लगा था. भक्तों ने मंदिर पहुंचकर आस्था भाव से दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया. फिर आरती करने के बाद पंक्तिबद्ध होकर मां के गर्भगृह के बाहर से विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की और सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
घर पर पाठ करने वाले भक्तों ने नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता रूप की आराधना की. इससे पूर्व मंगलवार को चौथे दिन भी मंदिर में रात्रि शृंगार के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के शृंगार रूप के दर्शन किये और अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. रात्रि पूजा के वक्त बड़ी संख्या में कई महिलाओं ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज की.
स्कंदमाता की पूजा कर श्रद्धालुओं ने मांगा आशीर्वाद : बनियापुर से संवाददाता के अनुसार, जैसे-जैसे नवमी तिथि नजदीक आ रही है श्रद्धालु भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति के साथ माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-आराधना की.
इस अवसर पर मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में आरती और पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आचार्यों की देखरेख में चल रही नवरात्र पूजा में आचार्य राकेश तिवारी और विजय तिवारी द्वारा अनवरत दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ किया जा रहा है. इसकी भक्तों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version