राजापाकर : गर्मी के दस्तक के साथ जलसंकट की समस्या गंभीर होने लगी है. प्यास से लोगों के कंठ सूख रहे हैं. पानी के लिए लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है. अब तो स्थिति ऐसी हो गयी है कि पानी के लिए लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे हैं.
Advertisement
पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, आक्रोश
राजापाकर : गर्मी के दस्तक के साथ जलसंकट की समस्या गंभीर होने लगी है. प्यास से लोगों के कंठ सूख रहे हैं. पानी के लिए लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है. अब तो स्थिति ऐसी हो गयी है कि पानी के लिए लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे हैं. गुरुवार को […]
गुरुवार को राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर सात में जलसंकट की मार झेल रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया. पानी के लिए हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि गर्मी के दस्तक के साथ ही भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है.
भूजल स्तर लगभग 25-30 फीटे नीचे चला गया है. अधिकांश चापाकल सूख गये हैं. एकाध-चापाकल चालू भी हैं तो उससे लोगों को प्यास नहीं बूझ रही है. पानी के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है. जिन लोगों के घरों पर मोटरपंप लगे हुए हैं, उससे भी पानी नहीं के बराबर निकल रहा है.
उनका कहना था कि इस वार्ड के लोगों को एक किलोमीटर दूर से साइकिल, बाइक या माथे पर रखकर पानी लाना पड़ता है. उनका कहना था कि आसपास के वार्डों में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाइ की जा रही है लेकिन वार्ड नंबर सात के लोगों को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है.
ग्रामीण पंकज कुमार राय, दीपक कुमार, संजीव कुमार, राजाराम सिंह, दयानंद सिंह, लगन साह, शिवजी दास, कैलाश दास, महेश दास, सुमित्रा देवी, मालती देवी, गीता देवी, रीना देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुषों ने डीएम से वार्ड में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत इस वार्ड का चयन नहीं हुआ था, जिसकी वजह से इस वार्ड में हर घर नल का जल योजना शुरू नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement