रेलवे की सड़क गड्ढे में तब्दील, हादसे की आशंका
देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर देसरी में स्थित फाटक संख्या 37 सी का सड़क पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण वहां आये दिन दुर्घटना हो रही है. फिर भी रेल प्रशासन निष्क्रिय है. बुधवार जब रेलवे फाटक बंद थी तो इस दौरान सड़क टूटे रहने के कारण ट्रक और ट्रैक्टर में टक्कर हो […]
देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर देसरी में स्थित फाटक संख्या 37 सी का सड़क पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण वहां आये दिन दुर्घटना हो रही है. फिर भी रेल प्रशासन निष्क्रिय है. बुधवार जब रेलवे फाटक बंद थी तो इस दौरान सड़क टूटे रहने के कारण ट्रक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी.
हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. 37 सी रेलवे फाटक महुआ-चांदपुरा पथ पर देसरी में बना हुआ है. उक्त सड़क का चौड़ीकरण हो गयी है और मुजफ्फरपुर से जुड़ गयी है. इसके कारण सड़क पर आवागमन बढ़ गयी है. फाटक पर रेलवे की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.
जब भी उक्त रेल खंड से कोई गाड़ी गुजरती है, तो दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग जाती है. वहीं फाटक खुलते ही सभी जल्दी में निकलने को लेकर बिखरे गिट्टी के कारण बाइक सवार गिर जाते है. वहीं गाड़ी के चक्के से उड़कर गिट्टी लोगों को घायल कर देती है. इसको लेकर देसरी निवासी रंजीत सिंह, चकजमाल निवासी विमल सिंह, उफरौल निवासी अरविंद डिसिल्वा, रवींद्र राय समेत अन्य लोगों ने ढाला पर बने सड़क की मरम्मत करवाने की मांग किया है.