रामनवमी की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट
हाजीपुर : रामनवमी व चैती नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. विभिन्न जगहों पर दो सौ से अधिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. गुरुवार को डीएम राजीव रौशन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ रामनवमी की तैयारी एवं […]
हाजीपुर : रामनवमी व चैती नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. विभिन्न जगहों पर दो सौ से अधिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. गुरुवार को डीएम राजीव रौशन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ रामनवमी की तैयारी एवं विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर देवालयों में महावीरी झंडा लगाया जाता है.
साथ ही विभिन्न स्थानों पर झांकी व शोभा यात्रा निकाली जाती है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार मनाया जाये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को गड़बड़ी पैदा करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निबटने का सख्त निर्देश भी दिया. बैठक में डीडीसी, हाजीपुर, महुआ व महनार अनुमंडल के पदाधिकारी व संबंधित मजिस्ट्रेट तथा कर्मी मौजूद थे.
देसरी. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तुरी स्थित पंच मंदिर पर रामनवमी के अवसर पर गायत्री प्रज्ञा मंडल सहदेई बुजुर्ग के द्वारा हवन यज्ञ, पुष्पन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, नवाकरण संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, मुंडन संस्कार, दीक्षा संस्कार निशुल्क करायी जायेगी. यह जानकारी गायत्री प्रज्ञा मंडल के प्रखंड संयोजक चंदन यादव ने दी.महनार. आगामी 14 अप्रैल को शुक्र पेठिया महनार से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है.