22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनार में प्रशासन की पहल पर बदली मांस-मछली मंडी

महनार : महनार बाजार के मुख्य बाजार स्थित बालक मध्य विद्यालय के सामने तथा मस्जिद से सटी मांस व मछली मंडी का स्थान प्रशासनिक पहल पर बदल गयी है. अब यह मंडी महनार-हाजीपुर रोड से हटकर महनार स्टेशन रोड में एक मोबाइल कंपनी के टावर के समीप लगेगी. मंगलवार से नये स्थल पर मांस व […]

महनार : महनार बाजार के मुख्य बाजार स्थित बालक मध्य विद्यालय के सामने तथा मस्जिद से सटी मांस व मछली मंडी का स्थान प्रशासनिक पहल पर बदल गयी है. अब यह मंडी महनार-हाजीपुर रोड से हटकर महनार स्टेशन रोड में एक मोबाइल कंपनी के टावर के समीप लगेगी. मंगलवार से नये स्थल पर मांस व मछली की मंडी भी लगनी शुरू हो गयी. मालूम हो कि पहले जहां पर मांस व मछली मंडी लगती थी, उससे लोगों को काफी परेशानी होती थी

. सड़क जाम की समस्या भी बनी रहती थी. मछली और मांस दुकानदारों द्वारा उसके अवशेष भी सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता था. इससे उठने वाली दुर्गंध से आम लोगों को काफी परेशानी होती थी. स्थानीय स्तर पर मंडी का स्थान बदलने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन हर बार लोगों का प्रयास विफल हो जाता था.
महनार के नये एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, एसडीपीओ रजनीश कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उदयशंकर आदि ने मंडी का स्थान बदलने का प्रयास शुरू किया. उनका प्रयास सफल रहा और मंडी को महनार-हाजीपुर रोड से महनार स्टेशन रोड में शिफ्ट कर दिया गया. मंगलवार को पहले दिन मंडी के नये स्थान की जानकारी नहीं होने की वजह से लोग पुरानी जगह पहुंचे, लेकिन वहां से जानकारी मिलने पर वे नये स्थल पर खरीदारी करने को पहुंचे. इससे होनेवाले सड़क जाम से कुछ हद तक निजात मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें