घंटों लाइन में खड़े रहे उपभोक्ता नहीं जमा हो सका बिजली बिल
बिदुपुर : एक ओर सरकार बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए लगातार अभियान चला रही है. जगह-जगह शिविर लगाकर बिजली बिजली बिल जमा कराएं जा रहे हैं. इस कार्य में तेजी लाने व उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खोले जा रहे हैं. वहीं बिदुपुर […]
बिदुपुर : एक ओर सरकार बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए लगातार अभियान चला रही है. जगह-जगह शिविर लगाकर बिजली बिजली बिल जमा कराएं जा रहे हैं. इस कार्य में तेजी लाने व उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खोले जा रहे हैं. वहीं बिदुपुर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में पसीने छूट रहे हैं.
बुधवार की सुबह 11.23 बजे बिदुपुर बिजली कार्यालय में बिल जमा करने पहुंचे लोगों को बिना बिल जमा किये ही वापस लौटना पड़ा. बुधवार को कार्यालय का खिड़की बंद दिखा, एक काउंटर का खिड़की खुला था मगर उसमें बैठने वाले कर्मी बाहर घूमते दिखे.
बिजली बिल जमा करने आये खजवत्ता गांव के संजय कुमार सिंह, बिदुपुर की शमीमा खातून, चकइब्राहिम गांव के राजीव कुमार सिंह, खिलवत के रोहन कुमार, चकसिकंदर के राजू पासवान सहित दर्जनों उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के संबंध में बाहर घूम रहे कर्मी से पूछने गये तो उन्हें बताया गया कि 33 हजार लाइन में ब्रेक डाउन है. इस वजह से बिजली नहीं है.
बिजली रहने पर ही बिल जमा लिया जायेगा. उपभोक्ताओं ने जब पूछा कि बिल जमा करने के लिए कब तक लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा तो कर्मी ने बताया कि कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है.
वहीं विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया की उपभोक्ता अगर बिजली बिल जमा करने को इच्छुक हैं और कर्मी उनका बकाया विपत्र जमा नहीं कर पा रहे हैं तो यह एक गंभीर मामला बनता है. इस बात को आयोग के समक्ष रखा जायेगा. वहीं एसडीओ विशाल कुमार ने बताया की बिजली नहीं रहने की वजह से प्रिंटर काम नहीं करत है. बिजली नहीं रहने पर उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा नहीं हो पाता है.