सराय में स्लीपर फैक्टरी की दीवार गिरी, मजदूर बचे

सराय : सराय थाने के आदर्श ग्राम अकबर मलाही गांव में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के समीप स्थित नटराज इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्लीपर फैक्टरी की पश्चिमी दीवार अचानक गिर पड़ी. दीवार गिरने से वहां खड़ी मजदूरों की पचास साइकिल दब गयी. हालांकि इस घटना में किसी को चोटें नहीं आयी. गनीमत यह रही कि जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 7:33 AM

सराय : सराय थाने के आदर्श ग्राम अकबर मलाही गांव में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के समीप स्थित नटराज इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्लीपर फैक्टरी की पश्चिमी दीवार अचानक गिर पड़ी. दीवार गिरने से वहां खड़ी मजदूरों की पचास साइकिल दब गयी. हालांकि इस घटना में किसी को चोटें नहीं आयी.

गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह दीवार गिरी, उससे ठीक आधा घंटा पहले मजदूरों की शिफ्ट समाप्त हुई थी. घटना की सूचना पर सराय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. हादसे के बाद वहां कार्यरत कई मजदूरों ने बताया कि वे सभी यहां ठेके पर काम करते हैं. फैक्टरी में मजदूरों की सुरक्षा का भी कोई ख्याल नहीं रखा जाता है. अगर कोई मजदूर अगर आवाज उठाता है तो उसे काम से हटा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version