हाजीपुर/राघोपुर : राघोपुर प्रखंड की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग से लगभग 20 घर जल गये. अगलगी की इस घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जल गये.
Advertisement
अगलगी में 20 घर जलकर राख
हाजीपुर/राघोपुर : राघोपुर प्रखंड की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग से लगभग 20 घर जल गये. अगलगी की इस घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जल गये. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों […]
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार सोमवार के लगभग 9:30 बजे पहाड़पुर पश्चिमी निवासी राम नरेश राय के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आसपास के बीस घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की तेज लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
आग को बेकाबू होते देख राजद मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन चौधरी पंचायत के मुखिया पति मंटू कुमार ठाकुर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही राघोपुर व जुड़ावनपुर थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेजा गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
अगलगी की इस घटना में सिंघेश्वर राय, राम श्लोक राय, फेकन राय, रजनीश राय, प्रभु राय, रामलाल राय, मनीष राय, राकेश कुमार, अजीत कुमार, बाबाजी राय, शिवचंद्र राय, लक्ष्मण राय, अरविंद राय, जय प्रकाश राय, सुरेंद्र राय, मनोज राय, राम नरेश राय सहित बीस लोगों के घर जल गये.
अगलगी में घर के अंदर रखा, कपड़ा, बर्तन, खाद्यान्न व नकद समेत लाखों रुपये के सामान जल गये. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही अग्निपीड़ितों को सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.
घर में लगी आग मची अफरा-तफरी
बिदुपुर. बिदुपुर थाना के बिदुपुर पंचायत के बिदुपुर वार्ड 3 में एक घर में लगी अचानक आग से अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय टेकालाल पंडित के घर के आगे स्थित दलान में आग लग गयी, जिसके कारण आग की लपेटे काफी ऊंची तेज हो गयी. स्थानीय लोगों ने स्वयं निजी मोटर चलाकर आग पर नियंत्रण पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement