13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये वीर कुंवर सिंह

लालगंज/ हाजीपुर. स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. मंगलवार को नगर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. राष्ट्रीय राजपूत महासभा के तत्वावधान में शहर के जौहरी बाजार स्थित जिला कार्यालय परिसर में जयंती समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता […]

लालगंज/ हाजीपुर. स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया. मंगलवार को नगर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये.
राष्ट्रीय राजपूत महासभा के तत्वावधान में शहर के जौहरी बाजार स्थित जिला कार्यालय परिसर में जयंती समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने की. नगर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने संचालन किया.
दीपक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, आइटी सेल के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, जिलाध्यक्ष निशु सिंह, चंद्रमोहन सिंह, अंजनी सिंह, डॉ रंजीत सिंह, चंदन सिंह चंदेल, अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.
बाबू कुंवर सिंह के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके संघर्ष से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने और उनके नाम पर किसी सरकारी योजना का नामकरण करने की सरकार से मांग की गयी.
उधर नगर के हेला बाजार स्थित महाप्रभु जी की बैठक के निकट बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में वीर कुंवर सिंह का योगदान भुलाया नहीं जा सकता.
80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अंग्रेजों की सेना को धूल चटा दिया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय सिंह और संचालन अजय कुशवाहा ने किया. मौके पर प्रो दामोदर प्रसाद सिंह, ललन सिंह, कुमारी आशिकी, नीरज सिंह, आरके शुक्ला, अरुण सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें