छपरा/हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने रविवार को सारण जिले के सोनपुर के नयागांव में महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय व वैशाली जिले पटेढ़ी बेलसर के ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर-अफजलपुर के मैदान में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के पक्ष चुनाव सभाएं कीं.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से मिले जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मुल्क को बचाने के लिए महागठबंधन को वोट करें. देश आज खतरे के दौर से गुजर रहा है. जुमलेबाज सरकार के वायदे अधूरे पड़े हैं.
ऐसी सरकार को जनता कभी माफ करने वाली नहीं है. भारत के संविधान में जनता को मालिक बनाया गया है. नरेंद्र मोदी मालिक नहीं है. देश का संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा से नहीं मिलूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नीतियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है.