विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी, भर्ती

हाजीपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना ब्रह्मटोली गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की अचानक हालत खराब हो गयी. परिजनों ने सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया. विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:46 AM

हाजीपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना ब्रह्मटोली गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की अचानक हालत खराब हो गयी. परिजनों ने सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया. विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने वालों में विक्रम राम का पुत्र अनमोल कुमार और प्रिंस कुमार, मदन राय की पुत्री निशा कुमारी और धर्मवीर राय की पत्नी विभा देवी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार हुसेना ब्रह्मटोली गांव में रविवार को एक बारात आयी थी. बारात विक्रम राय के पड़ोसी के यहां आयी थी. शादी के मौके पर लड़की पक्ष से टोले के लोगों को न्योता दिया गया था. टोले के सभी लोग वहां खाने गये थे. खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट आये. सुबह में अचानक अनमोल को कै-दस्त और उल्टी की शिकायत हुई.
परिजन उसके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी बीच प्रिंस ने भी उल्टी की शिकायत की. परिजनों ने दोनों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने के लिए ले गये. लेकिन दोनों की हालत विगड़ती चली गयी. इसी बीच निशा कुमारी ने अपने पिता को कै-दस्त की होने की जानकारी दी. लोग कुछ समझ ही पाते कि एक के बाद एक करके टोले के लोगों ने उल्टी की शिकायत करने लगे.
इधर स्थानीय चिकित्सक ने अन्य लोगों का इलाज किया, लेकिन स्थिति खराब होने पर अनमोल, प्रिंस, निशा और विभा देवी को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.सदर अस्पताल में मदन राय ने बताया कि पड़ोसी के यहां बारात में भोजन करने के कारण उसकी बच्ची की तबियत खराब हुई है. सभी लोगों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है. सभी का इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version