जाम से राहगीरों की निकल रही जान, प्रशासन है अनजान

हाजीपुर : शहर में जाम की समस्या का कोई निदान निकलता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. दिन भर लोग जाम का सामना करते रहे. शहर के रामाशीष चौक से लेकर अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, एम चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 5:30 AM

हाजीपुर : शहर में जाम की समस्या का कोई निदान निकलता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. दिन भर लोग जाम का सामना करते रहे. शहर के रामाशीष चौक से लेकर अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, एम चौक, बुद्ध मूर्ति चौक, गांधी चौक और हॉस्पिटल रोड तक, हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था. वहीं दूसरी ओर हम नहीं सुधरेंगे. लगता है यही सोच रखा है यहां के टेंपो चालकों ने, तभी तो किसी भी कड़ाई का कोई असर नहीं हो रहा है उन पर.

हाजीपुर शहर टेंपो परिचालन के अराजक तौर तरीकों से परेशान है. टेंपोचालकों की मनमानी से शहरवासियों का पैदल चलना मुहाल है. हर आदमी चाहता है कि शहर के चौक-चौराहे अतिक्रमणमुक्त हों. सड़कों पर आवागमन बाधित न हो, लेकिन यहां के टेंपो वालों ने सड़क और चौक-चौराहों को ही स्टैंड बना कर रख दिया है.
जरा संभल के, कहीं टकरा न जाएं आप
: शहर के रामाशीष चौक से यदि आप चलना शुरू करें तो बीच सड़क पर लगे दर्जनों टेंपो कदम-कदम पर आपका रास्ता रोकेंगे. उनके कारण हर स्थान पर जाम लगता है. गांधी चौक हो या त्रिमूर्ति चौक हर स्थान पर इनका कब्जा है. ये टेंपो चालक अपने राह में किसी का आना भी बर्दाश्त नहीं करते. आगे-पीछे दायें या बायें. कब और कहां इनका हैंडल घूम जाये, यह कहना मुश्किल है. इससे लोग सहम जाते हैं.
डंडे खायेंगे, लेकिन बाज नहीं आयेंगे : शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों पर टेंपो चालकों ने पानी फेर दिया.
इनकी चाल से पुलिस प्रशासन ने भी हार मान ली है. ये चालक डंडे खायेंगे, लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आयेंगे. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जहां-तहां टेंपो लगा कर सवारी बैठाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी.
सड़क का अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से लगता है जाम
नगर के कचहरी रोड निवासी विकास कुमार कहते हैं कि रोज जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है, लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है. शहर में सड़क से लेकर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. इस जाम की समस्या को देख कर भी प्रशासन अनदेखी कर रही है.
फुटपाथ पर दुकान हटाने के बजाय उन्हें और आराम से लगाने दिया जाता है. क्योंकि इन दुकानदारों से हर रोज बट्टी के तौर पर दस रुपये वसूला जाता है. बकाया दुकानदारों को दस रुपये का रसीद भी दिया जाता है. इसके चलते दुकानदार मनमाने ढंग से फुटपाथ पर अपनी दुकान खोलते हैं. शहीद चौक पर सुबह से ही सड़क के दोनों किनारों पर दुकानें सज जाती हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में लगने वाली जाम से निबटने के लिए सभी चौक-चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गयी है. पूरा प्रयास किया जाता है कि जाम न लगे. लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
गंगा सोरेन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version