जुलाई के अंतिम सप्ताह में आंदोलन करेगा संघ
हाजीपुर : बिहार राज्य मलेरिया कर्मचारी संघ जिला शाखा वैशाली की सामान्य परिषद की बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले आंदोलन में बढ़-बढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की जिलाधिकारी से मांग की गयी. सदर अस्पताल हाजीपुर के संघ […]
हाजीपुर : बिहार राज्य मलेरिया कर्मचारी संघ जिला शाखा वैशाली की सामान्य परिषद की बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले आंदोलन में बढ़-बढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया.
बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की जिलाधिकारी से मांग की गयी. सदर अस्पताल हाजीपुर के संघ भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के राज्याध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने की. इसमें सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्षों ने भाग लिया.
बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री घनश्याम कुमार दाहा, अध्यक्ष शंभुशरण प्रसाद, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार पोद्दार, रामाशंकर सिंह, वीरेंद्र कुमार, मुन्नी देवी आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से पैनल सूची में नाम अंकित कर चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गयी.
डीडीटी छिड़कावकर्मियों के बकाये पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए संघ के नेताओं ने सिविल सर्जन वैशाली से अविलंब भुगतान कराने की अपील की. भुगतान नहीं पर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया गया. संघ के जिला मंत्री दीनेश्वर वर्मा के प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष शुरू करने पर बल दिया और राज्य महासंघ द्वारा आयोजित राज्य सम्मेलन की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया.
बैठक में राम कुमार सिंह नागेश्वर राम, कुंदन कुमार , राजेंद्र सहनी, संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, राम भगत पंडित, सुरेंद्र राम, बजरंगी पांडेय ,ध्यानी राम, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र बैठा आदि ने हिस्सा लिया.