11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की बेटियों ने मारी बाजी

* मैट्रिक परीक्षा का निकला परिणामहाजीपुर/पातेपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस बार फिर गांव की बेटियों ने बाजी मारी. बुधवार को जारी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ते हुए जहां राज्य की टॉप टेन सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया वहीं करीब 95.8 प्रतिशत छात्राओं […]

* मैट्रिक परीक्षा का निकला परिणाम
हाजीपुर/पातेपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस बार फिर गांव की बेटियों ने बाजी मारी. बुधवार को जारी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ते हुए जहां राज्य की टॉप टेन सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया वहीं करीब 95.8 प्रतिशत छात्राओं ने उर्त्तीणता हासिल की है. सफल छात्रों का प्रतिशत 88.6 ही है.

पातेपुर प्रखंड के भरथीपुर स्थित आशो कुंवर उच्च विद्यालय की छात्रा खुशबू प्रियदर्शी ने जिले में टॉप स्थान हासिल किया. वहीं उसने समूचे बिहार में पांचवां स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया हैं. बिल्कुल ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाली तथा सुदूर देहात बलिगांव थाने में गन्नीपुर गांव की गंवई परिवेश में पली- बढ़ी खुशबू ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए कल 450 अंक लाये हैं. छोटे किसान श्री प्रसाद कुशवाहा और शिक्षिका सुनैना देवी को अपने बेटी की सफलता पर गर्व है.

बकौल अभिभावक खुशबू प्रारंभ से ही पढ़ने में तेज रही है और हमलोगों ने कभी भी उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं पहुंचायी. इसी का सुखद परिणाम है कि बिल्कुल सेल्फ स्टडी से अच्छे अंक प्राप्त कर खुशबू ने यह साबित कर दिया है कि शहरों की बजाय गांवों में प्रतिभा छिपी हुई है.

खुशबू के विद्यालय में शिक्षक फैज रसूल ने कहा कि छात्रा के इस परीक्षा परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है. खुशबू की दो छोटी बहन और एक छोटा भाई भी अपनी दीदी की इस सफलता पर काफी खुश हैं और वह भी इसी तरह अच्छी पढ़ाई कर अपने माता-पिता और गांव-समाज का नाम रोशन करना चाहते हैं.

अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए खूशबू आगे पढ़ाई जारी रखते हुए डॉक्टर बनना चाहती है. उसके अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों के बजाय एक डॉक्टर बन कर समाज के गरीब-लाचार व्यक्तियों की सेवा करने का ज्यादा अवसर मिलता है. अपने साथियों की सलाह देते हुए खूशबू कहती है कि स्वयं की लगनशीलता और पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा कर कोई भी विद्यार्थी अच्छी सफलता अर्जित कर सकता है. खुशबू की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें