युवक की बरामदगी के लिए सड़क पर उतरे लोग

हाजीपुर : गंडक नदी के पुल घाट पर एक युवक को बीते सोमवार को उसके दोस्तों द्वारा नदी में धकेल कर दिया गया था. घटना को चार दिनों के बाद भी हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों से गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा के समीप सड़क जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:16 AM

हाजीपुर : गंडक नदी के पुल घाट पर एक युवक को बीते सोमवार को उसके दोस्तों द्वारा नदी में धकेल कर दिया गया था. घटना को चार दिनों के बाद भी हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों से गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा के समीप सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने -बुझाने में जुट गये. मृतक राकेश कुमार (15) जो की नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा छिपी टोला निवासी श्याम साह के पुत्र था.
लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को राकेश कुमार को उक्त गांव के ही लखन और विशाल और एक अन्य दोस्त उसे घर से बुलकार नगर थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे ले गये थे.
किसी विवाद को लेकर दोस्तों ने उसे नदी के तेज धार में धकेल दिया था और वहां से भाग निकले थे. देर शाम घटना की जानकारी राकेश के के घर वालों को मिलते ही राकेश के घर वालों ने घटना की जानकारी नगर थाने की दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक के खोजबीन में जुट गयी.
खोज के बाद भी युवक को कुछ पता नहीं चल सका. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि की नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा छिपी टोला निवासी एक युवक को उसके दोस्तों द्वारा ही गंडक नदी में धकेल देने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया गया था. इस संबंध में युवक के पिता श्याम साह ने उसके तीन दोस्तों पर नामजद केस दर्ज कराया गया .पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .

Next Article

Exit mobile version