10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले पर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

हाजीपुर : श्रावणी मेले के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने अनेक विशेष श्रावणी मेला गाड़ियों के परिचालन का फैसला किया है. ये विशेष ट्रेनें गया, पटना, जयनगर एवं रक्सौल से जसीडीह के लिए चलेंगी. इसके अलावा आसनसोल और पटना के बीच तीन विशेष श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन […]

हाजीपुर : श्रावणी मेले के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने अनेक विशेष श्रावणी मेला गाड़ियों के परिचालन का फैसला किया है. ये विशेष ट्रेनें गया, पटना, जयनगर एवं रक्सौल से जसीडीह के लिए चलेंगी. इसके अलावा आसनसोल और पटना के बीच तीन विशेष श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तथा गोरखपुर से जसीडीह के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

इसके साथ ही दानापुर और साहेबगंज के बीच एक साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.

ट्रेनें जो चलायी जा रही हैं, उनमें गाड़ी सं 03652/03651 गया से जसीडीह के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक एक दिन के अंतराल पर किया जायेगा. पटना से यह ट्रेन 00़10 बजे खुल कर अगले दिन 05.30 बजे जसीडीह पहुंचेगी. गाड़ी सं 03291/03292 पटना से जसीडीह के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन किया जायेगा. गाड़ी सं़ 03292 प्रतिदिन 23.45 बजे पटना से खुल कर अगले दिन सुबह 05.़00 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं़ 03291 प्रतिदिन 09.15 बजे जसीडीह से खुल कर 14.़50 बजे पटना जंकशन पहुंचेगी. गाड़ी सं 05585/05586 जयनगर से जसीडीह के लिए भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई से 10 अगस्त के बीच एक दिन के अंतराल पर किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05586 जयनगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जयनगर से 05.45 बजे खुल कर 15.़25 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में उसी दिन गाड़ी संख्या 05585 जसीडीह-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से 16.20 बजे खुल कर देर रात्रि 02.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी सं 05587/05588 रक्सौल-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से जसीडीह के बीच 12 जुलाई से 11 अगस्त के बीच एक दिन के अंतराल पर चलेगी. गाड़ी संख्या 05588 रक्सौल-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 05़15 खुल कर 15.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में उसी दिन गाड़ी संख्या 05587 जसीडीह-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से 16.20 बजे खुल कर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 05009/05010 गोरखपुर से जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जुलाई से 11 अगस्त के बीच प्रतिदिन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 5010 गोरखपुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05011 बन कर 12.10 बजे खुलेगी व 17.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं़ 05009 जसीडीह-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बन कर जसीडीह से 19.15 बजे खुल कर अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. श्रावणी मेले के अवसर पर गाड़ी सं़ 13415/16 पटना-मालदा एक्सप्रेस, 12253/54 भागलपुर-यशवंतपुर एक्स, 14003/04 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्स, 15619/20 गया-कामाख्या एक्स एवं 13423/24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनटों का ठहराव प्रदान किया गया है. ट्रेनों का परिचालन विस्तार भी किया गया है. श्रद्घालुओं की सुविधा हेतु मेला अवधि के दौरान गाड़ी सं़ 53616/53615 गया-जमालपुर पैसेंजर एवं 53426/53425 किउल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें