पटना-सिकंदराबाद के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर : रेलवे भरती बोर्ड ने परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना से 11 एवं 18 जुलाई को तथा सिकंदराबाद से 13 एवं 20 जुलाई को खुलेगी. 03241 पटना-सिकंदराबाद ट्रेन 11 एवं 18 जुलाई को पटना से 10.00 बजे […]
हाजीपुर : रेलवे भरती बोर्ड ने परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना से 11 एवं 18 जुलाई को तथा सिकंदराबाद से 13 एवं 20 जुलाई को खुलेगी. 03241 पटना-सिकंदराबाद ट्रेन 11 एवं 18 जुलाई को पटना से 10.00 बजे खुल कर 10.15 बजे दानापुर, 11.07 बजे आरा, 11.58 बजे बक्सर, 12.24 बजे दिलदारनगर, 13.55 बजे मुगलसराय होते हुए वाराणसी, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारषाह, रामागुंडम, काजीपेट के रास्ते अगले दिन 21.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03242 सिकंदराबाद-पटना परीक्षा ट्रेन 13 एवं 20 जुलाई, 2014 को सिकंदराबाद से 22.00 बजे खुल कर 07.45 बजे पटना पहुंचेगी.