हाजीपुर में एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारी, मौत

हाजीपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र से आये एसएसबी के जवान ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चपुता गांव स्थित एसएसबी कैंप में रविवार की देर शाम में हुई. मृत जवान चौधरी ईश्वर गिरधर (40) महाराष्ट्र का रहने वाला था. प्रारंभिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 7:23 AM

हाजीपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र से आये एसएसबी के जवान ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

घटना सदर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चपुता गांव स्थित एसएसबी कैंप में रविवार की देर शाम में हुई. मृत जवान चौधरी ईश्वर गिरधर (40) महाराष्ट्र का रहने वाला था. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रहने वाले चौधरी ईश्वर गिरधर का लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रतिनियुक्ति की गयी थी. चार चरणों के चुनाव के बाद पांचवें चरण के चुनाव में विधि-व्यवस्था के लिए वह हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कमान लेकर आया था. रविवार की शाम कैंप में ड्यूटी पर था.

इस दौरान वह मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. अचानक वह तेज आवाज में मोबाइल पर ही बातचीत करने लगा. कैंप में ठहरे उसके अन्य साथी जब तक कुछ समझ पाते कि अचानक गोली चलने की आवाज हुई. उसके साथी भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि वह अपनी ही राइफल से अपने सिर में गोली मार चुका था. खून से लथपथ वह कैंप की सीढ़ी पर ही बैठा मृत पड़ा था. इस घटना के बाद कैंप में अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी कंपनी के वरीय पदाधिकारी, वैशाली के एसपी और मृतक के परिजनों को दी गयी.

इधर घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. वैशाली एसपी डाॅ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पारिवारिक कलह के कारण जवान ने खुदकुशी की है. सदर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. राहुल ने मां से, तो मुलायम यादव ने लिया बेटे से कर्ज

Next Article

Exit mobile version