22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर एक की मौत महिला पुलिसकर्मी घायल

हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सुभई चौक के समीप सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जaबकि बाइक के पीछे बैठी एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख ट्रक का चालक ट्रक छोड़ […]

हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सुभई चौक के समीप सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जaबकि बाइक के पीछे बैठी एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख ट्रक का चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
मृतक उमेश रजक (45) सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव का रहने वाला था. जबकि घायल महिला पुलिसकर्मी सुनैना देवी मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुरियारी गांव की रहने वाली बतायी गयी. जो की पूर्णिया जिले में कार्यरत थी. घटना तब घटी जब महिला पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी संपन्न करा कर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से वापस लौट रही थी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों महिला पुलिसकर्मी को देखने सदर अस्पताल पहुंच कर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. इधर महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान सुनैना देवी की ड्यूटी महुआ थाना क्षेत्र में लगायी गयी थी.
चुनाव संपन्न होने के बाद अपने रिश्तेदार उमेश रजक के साथ बाइक से वापस लौट रही थी. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव के समीप एक तेज रफ्तार की ट्रक से टक्कर से बाइक सवार उमेश रजक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें