22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म हवा के थपेड़ों के बावजूद कम न हुआ मतदान का जज्बा

हाजीपुर : बिहार की सबसे हॉट सीट में से एक 21-हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में आग उगलते आसमान व गर्म हवा के थपेड़ों पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. शाम सात बजे 54.83 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. 42 डिग्री तापमान का तापमान भी मतदाताओं के जज्बे को नहीं डिगा सका. […]

हाजीपुर : बिहार की सबसे हॉट सीट में से एक 21-हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में आग उगलते आसमान व गर्म हवा के थपेड़ों पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा.

शाम सात बजे 54.83 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. 42 डिग्री तापमान का तापमान भी मतदाताओं के जज्बे को नहीं डिगा सका. सुबह में मतदान की रफ्तार काफी तेज रही तो दोपहर में बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर बाद बूथों पर एक बार फिर से मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान के प्रति लोगों में कहीं जबर्दस्त उत्साह दिखा तो कहीं थोड़ी मायूसी. कहीं मतदाताओं की गहरी नाराजगी भी दिखी. लगभग आधा दर्जन जगहों ईवीएम की खराबी की वजह से थोड़ी देर के लिए मतदान कार्य प्रभावित हुआ. इन सबके बावजूद मतदाताओं के उत्साह के आगे धूप की तपिश फींकी पड़ गयी.
शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के अधिकतर बूथों पर सोमवार की सुबह से ही मतदाता उत्सवी माहौल में मतदान डालने पहुंच गये थे. ग्रामीण व शहरी इलाकों के कई बूथों पर बड़ी संख्या में कतार में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वहीं कई बूथों पर इक्के-दूक्के मतदाता ही नजर आये.
एसडीओ रोड स्थित जल निस्सरण कार्यालय में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह के 9.30 बजे तक इक्के-दुक्के ही मतदाता नजर आये. मतदान को लेकर महिला व युवा मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला.
वृद्ध व असहाय मतदाता को उनके परिजन बूथ तक लेकर पहुंचे और मतदान कराया. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन काफी अलर्ट दिखी. डीएम-एसपी के साथ बूथों पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से चौकस दिखें. चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती गयी थी.
हंगामा कर रहे उपद्रवियों की पुलिस ने की पिटाई
हाजीपुर : मतदान के दौरान नगर के बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम के समीप हुए हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उपद्रवियों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उपद्रवियों की जम कर पिटाई की.
बसावन सिंह इनडोर स्टेडियम के समीप कुछ उपद्रवियों द्वारा हंगामा करने की पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे युवकों को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
मतदान प्रतिशत
समय मतदान (प्रतिशत में)
7 से 8 बजे तक 4
8 से 9 बजे तक 9
9 से 10 बजे तक 16
10 से 11 बजे तक 21
11 से 12 बजे तक 25
12 से 1 बजे तक 30
1 से 2 बजे तक 39
2 से 3 बजे तक 43.60
3 से 4 बजे तक 51
4 से 5 बजे तक 52
5 से 6 बजे तक 54.83
लोस चुनाव में 13 बार मतदान कर चुके हैं सेवानिवृत शिक्षक
हाजीपुर : मड़ई रोड निवासी सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन सिंह ने 87 वर्ष की आयु में लोस चुनाव में अपना मतदान किया. वे काफी अस्वस्थ होने के बाद भी परिजनों की मदद से पासवान चौक स्थित गंडक प्रोजेक्ट बूथ संख्या 102 पर पहुंच कर अपना मतदान किया. वे लोकसभा चुनाव में 13 बार मतदान कर चुके हैं और 11 चुनावों में पीठासीन पदाधिकारी भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें