शिक्षिका पर पति की हत्या का मामला दर्ज

* 24 नवंबर, 2011 को हुई थी शादी* नैहर में ही रहने का दबाव बनाती थी* 20 अप्रैल को जबरदस्ती ले गयी थीहाजीपुर : भगवानपुर थाने के रसुलपुर तुर्की गांव के एक व्यक्ति ने अपनी शिक्षिका पुत्रवधू पर मैके वालों के साथ मिल कर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

* 24 नवंबर, 2011 को हुई थी शादी
* नैहर में ही रहने का दबाव बनाती थी
* 20 अप्रैल को जबरदस्ती ले गयी थी
हाजीपुर : भगवानपुर थाने के रसुलपुर तुर्की गांव के एक व्यक्ति ने अपनी शिक्षिका पुत्रवधू पर मैके वालों के साथ मिल कर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है.

दर्ज मामले में रसुलपुर तुर्की निवासी मो गुलाम रसुल ने बताया है कि उनका लडका सिकंदर आजाद का निकाह समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के ताजपुर दरजी टोला निवासी अल्पत जहां उर्फ लाडली के साथ 24 नवंबर, 2011 को हुआ था. लाडली शादी के पूर्व से ही शिक्षिका के पद पर कार्य करती थी.

निकाह के बाद वह ससुराल आयी, लेकिन उसका व्यवहार ठीक नहीं रहा. वह हमेशा पुत्र पर नैहर में ही रहने का दबाव बनाती थी. 20 अप्रैल को मो लाडला, मो नसीर, नरगिस, अल्पत जहां उर्फ लाडली एक मत होकर घर पर आये और हजारों रुपये मूल्य का आभूषण, कपड़ा एवं पुत्र सिकंदर आजाद को अपने साथ लेकर चले गये.

जब रात हुई तो खबर मिली कि सिंकदर की मौत हो गयी है. खबर पाकर जब वह वहां गये तो पाया कि उसका पुत्र सिकंदर मृत पड़ा है तथा सभी लोग घर छोड क र फरार हैं. इस मामले में मो लाडला , मो नसीर, नरगिस एवं अल्पत जहां उर्फ लाडली को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version