शादी के जोड़े में सजने से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, बारात निकलने से पहले दुल्हे ने किया मतदान

– गोरौल में माता-पिता के साथ वोट करने पहुंची पूजा – दूल्हे भी नहीं रहे पीछे, बारात निकलने से पहले किया मतदान वैशाली/गोरौल : लोकतंत्र की जननी वैशाली की धरती पर रविवार को महापर्व का उत्साह लोगों में देखते ही बना. भीषण गर्मी व तन को झुलसाने वाली तीखी धूप भी मतदाताओं के कदम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 6:30 PM

– गोरौल में माता-पिता के साथ वोट करने पहुंची पूजा
– दूल्हे भी नहीं रहे पीछे, बारात निकलने से पहले किया मतदान

वैशाली/गोरौल : लोकतंत्र की जननी वैशाली की धरती पर रविवार को महापर्व का उत्साह लोगों में देखते ही बना. भीषण गर्मी व तन को झुलसाने वाली तीखी धूप भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक सके. मतदाताओं ने जहां जमकर वोट की चोट की. वहीं बेटियां भी लोकतंत्र व देश के प्रति अपने फर्ज से पीछे नहीं दिखी. यहांएक बिटिया ने शादी से पहले मतदान को महत्व दिया.

शादी के जोड़े में सजने से पहले गोरौल प्रखंड के व्यासचक गांव के सुरेश कुमार सिंह की पुत्री पूजा कुमारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व का मान बढ़ाया. पूजा के साथ उसके पिता सुरेश प्रसाद सिंह व मां गीता देवी ने आदर्श मतदान केंद्र संख्या 202 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान के बाद पूजा ने बताया कि घर के लोग शादी के ठीक कुछ घंटे पहले मतदान करने से मना कर रहे थे, लेकिन मतदान के महत्व को समझाने के बाद सभी मान गये और उसके माता-पिता भी उसके साथ वोट देने के लिये बूथ तक आये. पूजा के पिता ने बताया कि रविवार को रात में घर पर बारात आ रही है. काफी कार्य है. इसके बावजूद हमने यह निश्चय किया कि पहले मतदान करेंगे, फिर कन्यादान और अतिथियों की स्वागत करेगे.

पूजा की शादी सेहान गांव निवासी कुमोद रंजन के पुत्र सुधीर रंजन के साथ हो रही है. इधर, वैशाली प्रखंड के बूथ नंबर 127 पर मझौली निवासी उपेंद्र कुमार ने तथा बूथ नंबर 126 पर गुड्डू पासवान ने अपनी बारात निकलने से पहले मताधिकार का प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version