हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के अदंरकिला मुहल्ला स्थित एक घर में पारिवारिक कलह से तंग आकर पत्नी ने अपने पति को लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों की मदद से पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल पति रंजीत कुमार नगर थाना क्षेत्र के अदंरकिला मुहल्ले का रहने वाला बताया गया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के अदंरकिला मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. जहां पत्नी ने घर में खुरपी व लाठी से अपने पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पत्नी द्वारा पति की पिटाई होते देख आस-पास लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर कर शांत किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद रंजीत कुमार की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.